औरैया // यदि आप बेरोजगार हैं और किसी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन अवश्य करा लें क्योंकि पहचान खो चुके सेवायोजन कार्यालय के दिन फिर बहुरने वाले हैं आने वाले दिनों में निजी संस्थानों के साथ अब सरकारी संस्थानों में संविदा पर भर्तियां सेवायोजन विभाग की वेबसाइट से ही होंगी इसकी तैयारी के तहत अब तक चार सेवा योजकों को पोर्टल से जोड़ने का काम पूरा हो गया है सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से कुछ सालों से रोजगार मेला लगाकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की पहल हो रही है, लेकिन इनमें सिर्फ निजी कंपनियां ही शामिल होती हैं सिर्फ सेल्स से संबंधित नौकरी का ऑफर अब युवाओं को रास नहीं आ रहा है सरकारी, अर्द्ध सरकारी के साथ फैक्टरियों में संविदा पर युवाओं की भर्ती होती है इसको आधार बनाकर पिछले दिनों शासनादेश जारी हुआ तो अब सेवायोजन कार्यालय को इन संविदा की भर्ती में कड़ी बनने की कार्रवाई शुरू की गई है इसके लिए सेवायोजन कार्यालय के ऑनलाइन पोर्टल से इन विभागों को जोड़ा जा रहा है ज्ञात हो कि अभी तक सरकारी, आउटसोर्सिंग और रोजगार मेले से बेरोजगारों को नौकरी दी जाती थीं अब उत्तर प्रदेश सरकार की पहल से पहली बार संविदा पर भर्तियां सेवायोजन पोर्टल से होंगी बीते पांच सालों की बात करें तो औैरैया के चार हजार बेरोजगारों को रोजगार मिला हैैै ऑनलाइन पोर्टल से जुड़ने के बाद नियोजक सीधे किसी पद पर संविदा भर्ती नहीं कर पाएंगे अभी तक चार संस्थानों को पोर्टल से जोड़ा जा चुका है वहीं, मई से 23 जुलाई तक 18 से 40 आयु वर्ग के 850 युवाओं ने नौकरी के लिए पंजीयन कराया है। जिला रोजगार सहायता अधिकारी आशीष शुभम चौधरी ने बताया कि जनपद में बेरोजगार लोगों को रोजगार देने के लिए संविदा पर भर्तियां होगीं। इसके लिए अभी तक चार नियोजकों को पोर्टल से जोड़ा जा चुका है और मई से जुलाई तक 850 युवाओं ने अपना पंजीयन भी करा लिया है नियोजकों को जोड़ने के लिए पत्र भेज कर पंजीकरण के लिए कहा गया है पहले की तरह होगी भर्ती जेम पोर्टल से संविदा की भर्ती होती है आउटसोर्सिंग कर्मी भी इसी माध्यम से लगाए जाते हैं। सरकारी, अर्द्ध सरकारी व निजी संस्थानों में संविदा की भर्ती प्रक्रिया पहले की तरह रहेगी सेवायोजन पोर्टल पर नियोजक के जुड़ने के बाद ही जेम पोर्टल से संविदा या आउटसोर्सिंग कर्मी की भर्ती की जा सकेगी इसका फायदा सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत युवाओं को मिलेगा कि कितने युवाओं को संविदा पर काम मिला, इसकी निगरानी भी सेवायोजन कार्यालय कर पाएगा वहीं पोर्टल पर बेरोजगार युवाओं का पंजीयन भी बढ़ेगा और सुविधा भी रहेगी।
औरैया :- राज्य सरकार ने बदला नियम अब सेवायोजन पोर्टल से होगी संविदा भर्ती।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know