करंजाकला। शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग, घंटों मशक्कत बाद पाया काबू

करंजाकला, जौनपुर। सिद्धिकपुर जमुहाई मार्ग पर सिद्धिकपुर गांव के पास स्थित एक निजी स्कूल के सामने लगे 25 केवीऐ के ट्रांसफार्मर में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट होने की वजह से अचानक आग लग गई। समय रहते ही लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सिद्धिकपुर गांव के पास लगे 25 केवीऐ के ट्रांसफार्मर में अचानक शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। आंख का गुबार देखते ही आसपास के लोग जुट गए समय रहते ही लोगों ने सावधानी बरतते हुए ट्रांसफार्मर के आसपास खडी निजी स्कूल की बसों को हटवा दिया, और इसकी जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को और दमकल विभाग को दी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मशक्कत बाद आग पर काबू पा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही जर्जर तार टूटने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी और आज एक बार फिर जर्जर तार के मरम्मत न होने के कारण बड़ी घटना होते होते बच गई। तार की मरम्मत कराने के लिए हम सब ने उच्च अधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन अभी तक विभाग की तरफ से कोई भी निर्णय नहीं लिया गया। जबकि ट्रांसफार्मर एक निजी स्कूल के सामने लगा हुआ है और स्कूली बच्चों की बस उसी जर्जर विद्युत तार के नीचे खड़ी होती है समय रहते अगर विभाग ने आंखे ना खोली तो किसी दिन बड़ी घटना घट सकती है। विद्युत विभाग के जीई ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ट्रांसफार्मर में आग लगी थी जिसे मरम्मत करने का काम चल रहा है जल्द ही विधुत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। जर्जर तार को लेकर विभाग को अवगत करा दिया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने