जौनपुर। शौचालय के लिए करें आन लाइन आवेदन
जौनपुर। जिला पंचायत राज अधिकारी ने अवगत कराया है कि मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के पत्र द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय के शौचालय विहीन पात्र लाभार्थियों द्वारा शौचालय की मांग हेतु भारत सरकार की वेबसाइट पर डिजीटाईज्ड आनलाइन आवेदन प्रक्रिया की व्यवस्था की गई है। जिसके माध्यम से शौचालय विहीन पात्र लाभार्थियों को शौचालय उपलब्ध कराने हेतु आनलाइन आवेदन प्राप्त किये जा सकते है। आनलाइन आवेदन हेतु प्रक्रिया अपनाई जायेगी। आनलाइन आवेदन हेतु सम्बन्धित सिटीजन द्वारा एसबीएम (जी) पोर्टल या वेब लिंक पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। शौचालय विहीन पात्र लाभार्थियों द्वारा आनलाइन आवेदन उनके मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटाप, कामन सर्विस सेन्टर इत्यादि के माध्यम से किया जा सकता है। सम्बन्धित सिटीजन आवेदक द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के उपरान्त लागिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा। उपरोक्त लागिन आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर सम्बन्धित सिटीजन आवेदक द्वारा व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन धनराशि की सहायता हेतु आवेदन जमा किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों के सामान्यजन जिनका व्यक्तिगत शौचालय विभागीय योजनान्तर्गत प्रोत्साहन की धनराशि से निर्मित कराये गये है तथा निर्मित कराये गये शौचालयों में अवश्यकतानुसार रेट्रोफिटिंग का कार्य किया जाना है, हेतु आनलाइन आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know