अम्बेडकरनगर - जनपद अम्बेडकरनगर में अपने कार्यके प्रति जागरूक, समर्पित, मशहूर समाज सेवी बरकत अली के साथ साथ ट्रैफिक पुलिस ने भी श्रवण मास के छठवें दिन शिव भक्तों का स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान प्राथमिक उपचार करने में फार्मासिj धर्मेंद्र कुमार, चौकी इंचार्ज अकबरपुर विजय कुमार सोनी,आरक्षी ट्रैफिक पुलिस बृजेश कुमार पासवान ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। समाजसेवी बरकत अली ने बताया कि गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों की सेवा करने का काम पुराने तहसील तिराहे पर पूरे मन से कार्यक्रम चल रहा है। फैजाबाद से अकबरपुर मार्ग पर समाजसेवी, ट्रैफिक पुलिस,व चिकित्सों द्वारा शिविर लगाकर पैदल व डाक कावड़ लेकर आने वाले कांवड़ियों की सेवा की जा रही है।
समाजसेवी बरकत अली ने कहा कि पवित्र धाम अयोध्या से कावड़ लेकर आना एक अपने आप में बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से लोगों के अंदर भगवान भोलेनाथ, शिवशंकर की अलख जगाने की एक लालसा जागती हैं और हम सभी को इस प्रकार के कार्यक्रमों में आयोजनों में भाग लेना चाहिए। वहीं उन्होंने अनेक तीर्थ स्थानों से पैदल कावड़ लाने वाले कांवड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के युग में जहां इतनी बड़ी-छोटी मशीन चल रही है उसके बावजूद भी कावड़ी पैदल हरिद्वार, अयोध्या इत्यादि धार्मिक तीर्थ स्थानों से गंगाजल लेकर आ रहे हैं। यह समाज में श्रद्वा का प्रतीक है कि आज के कलयुग के युग में भी लोग परमात्मा का नाम ले रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know