मथुरा बलदेव ।।bब्रज के राजा ठा श्री दाऊजी महाराज के मंदिर में आज (एकादशी)से हिंडोला उत्सव शुरू हो गया है। आज हजारों श्रद्धालुओं ने हिंडोले में दाऊ दादा के दर्शन किए। शाम को मनोहारी हिंडोले में ठाकुर जी के दर्शनों को भीड़ उमड़ रही है। ब्रजराज के हिंडोला दर्शनों की अनूठी परंपरा है।दाऊजी महाराज की विशाल प्रतिमा को किसी झूले में झुलाना संभव नहीं है, अत: उनके समक्ष जगमोहन में विशाल स्वर्ण जड़ित हिंडोले की स्थापना की जाती है। इसमें शाम को दाऊजी महाराज के सम्मुख झूले में स्वर्ण जड़ित दर्पण, मुकुट एवं बांसुरी रखी जाती है।जब झूले को हिलाया जाता है तो दर्पण में भगवान श्री दाऊजी महाराज की प्रतिमा दिखाई देती है। इसे देख कर भगवान के भक्त आनंदित हो जाते हैं।
कल्याण देव के वंशज पांडेय समाज के लोग रेशम की डोरी से धीरे-धीरे झोटा देते हैं। समाज गायन के विशेष पदों के साथ हिंडोला दर्शन होते हैं।
दाऊजी महाराज की जय
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know