खुटहन। प्रतिभा निखारने में अहम है मानक के अनुरूप खेल का मैदान- रमेश सिंह 


खुटहन, जौनपुर। शेखपुर सुतौली गाँव में लगभग आठ एकड़ भूभाग में नव निर्मित खेल के मैदान का शुभारंभ बुधवार को मुख्य अतिथि बिधायक रमेश सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने ग्राउंड में खिलाड़ियों के साथ बालिंग और बैटिंग कर खेल के प्रति खुद के लगाव को दर्शाया। आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने में खेल के मैदान की अहम भूमिका होती है। अन्य खेलो की अपेक्षा क्रिकेट में बड़े मैदान की आवश्यकता होती है। जब खिलाड़ी छोटे ग्राउंड पर प्रैक्टिस किए रहता है तो मानक के अनुरूप मैदान में खेलने में उसे तमाम दिक्कते होती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसी प्रतिभाएं मौजूद है जो किसी खेल को प्रदेश नहीं राष्ट्रीय स्तर खेल सकते है। लेकिन हम उनकी पहचान नहीं कर पा रहे है। जिसका मुख्य कारण है कि वे लोकल प्रतियोगिताओं तक ही सीमित है। उन्हें ऐसा कोई चौराहा नहीं मिल पा रहा है, जहाँ से वे किसी भी दिशा में जा सके। वर्तमान सरकार द्वारा खेल जगत मे गांव स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए गावों में हाकी, क्रिकेट, बालीवाल, कबड्डी, फुटबाल आदि खेलो के लिए खाली पड़ी सरकारी जमीन में मैदान बनाए जा रहे है। यहाँ आस पास के कई गांवों के खिलाड़ी एक साथ प्रैक्टिस करेगे। जिससे खेल के साथ साथ आपसी सहयोग और सौहार्द बढ़ेगा। लोगों में एकता, अखंडता और देश प्रेम की भावना प्रबलता के साथ जागृत होगी। मैदान में पहला मुकाबला मेजबान और नौली के बीच खेला गया। जिसमें मेजबान टीम बिजयी रही। समारोह की अध्यक्षता बीडीओ वीरभानु सिंह व संचालन छोटेलाल यादव ने किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव, राजेंद्र सिंह सोनल, संजीव गुप्ता, अखिलेश वर्मा, उमेंद्र यादव, जेई विमलेश कुमार, दुर्गेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने