जौनपुर। दलित महिला अध्यापिका के साथ भेदभाव
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महराजगंज में कुछ दिन पहले सहायक अध्यापिका विद्या देवी ने अपने ही विद्यालय के कुछ स्टाफ के ऊपर दलित का भेदभाव लगाते हुए मारपीट हुआ था। जिसे लेकर महिला अध्यापिका विद्या देवी ने अपने विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, और उन्होंने थाने में जाकर लिखित तहरीर दी। जिसमें महिला प्रधानाध्यापिका प्रतिमा सिंह सहायक अध्यापक श्यामलाल चौरसिया शिक्षामित्र जानकी मिश्रा व पूनम पाठक ने हमारे साथ मारपीट की और मुझे ही उल्टे विभिन्न धाराओं में फर्जी ढंग से फसाने की धमकी दे रहे हैं की यदि हम लोगों के ऊपर एससी एसटी मुकदमा में फसाओगी तो तुम्हारा कैरियर और तुम्हारे पति का सब कुछ नष्ट कर देंगे क्योंकि हम लोग उच्च वर्ग वाले अध्यापक हैं और हम लोग पकड़ वाले हैं इसलिए तुम कहीं भी कुछ नहीं कहना इसी में तुम्हारी भलाई है।
यह सब बात जब महिला अध्यापिका विद्या देवी ने थाने पर एफआई आर दर्ज कराने के लिए गई तो वहां वे रात भर बैठी रही और एफआईआर दर्ज नहीं किया गया तब उन्होंने घर आकर अपने परिवार वालों से बताया और ग्रामीणों के सहयोग से उनका एफआईआर दर्ज कराया गया तथा रात्रि में महिला सिपाही के साथ चिकित्सकीय परीक्षण हेतु उन्हें सीएससी महाराजगंज भेजा गया तब वहां भी उनके विपक्षी श्याम लाल चौरसिया व अन्य लोग उनके साथ अभद्र तरह के बातें करें व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज देने लगे और उनको धमकाया और वहां अस्पताल के अधीक्षक ने स्वयं को बीमारी का बहाना बताकर व लाइट ना होने का बहाना बताकर चिकित्सकीय परीक्षण करने से हीला हवाली कर रहे थे। अंततः दोनों पक्षों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया और पुलिस को लिखित तहरीर दी गई जिसके आधार पर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know