जौनपुर। भूकंप आपदा पर एनडीआरएफ और ज़िला प्रशासन ने किया संयुक्त मॉक अभ्यास
जौनपुर। आपदा जोखिम नियुनीकरण हेतु उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के हितधारकों के साथ कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा-निर्देशन में 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें विभिन्न एजेंसियों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए संयुक्त मॉक अभ्यास का आयोजन कर रही हैं, उसी कड़ी में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय, विकास भवन में 11 एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट स्वराज कमल के अगुवाई में ज़िला प्रशासन जौनपुर (उत्तर प्रदेश) एवं अन्य हितधारकों द्वारा संयुक्त रूप से भूकंप पर एक मॉक अभ्यास आयोजित किया गया। मॉक अभ्यास के दौरान भूकंप पर एक परिदृश्य को चित्रित किया गया, जिसमें कलेक्ट्रेट कार्यालय, विकाश भवन की एक इमारत ढह गई और कुछ कर्मचारी जख्मी हालत में फंस गए तदनुसार, ई ओ सी ( को घटना के बारे में सूचित किया गया ) जिसने एनडीआरएफ के नियंत्रण कक्ष एवं सभी संबंधित हितधारकों को आपात प्रतिक्रिया के लिए सूचित किया। एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने से पहले सतही पीड़ितों को प्रथम उत्तरदाताओं ने सुरक्षित निकाल लिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know