ब्यूरो चीफ विकास कुमार निषाद की रिपोर्ट 
जलालपुर, अंबेडकर नगर। नई शराब की दुकान खोलने के खिलाफ संयुक्त रूप से इकट्ठा होकर महिलाओं ने
शराब की दुकान बस्ती से हटाए जाने के लिए नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया । शराब का ठेका स्थापित किये जाने का विरोध करते हुए महिलाओं ने तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की।इस दौरान बड़ी तादाद में महिलाएं और ग्रामीण मौजूद रहे।महिलाओं ने बताया कि ग्राम कुसुमखोर में अधिकतर अनसूचित एवं पिछड़ी जाति के मजदूर पेशे के लोगों रहते हैं। अगर हम लोगों के घर के सामने तथा देवस्थल के बगल शराब का ठेका खुल जाने से हम परिवार के सदस्य नशे के शिकार होने की संभावना बढ़ेगी। वही इसी रास्ते पर विद्यालय भी पड़ता है , स्कूल आने जाने वाली छात्राओं को भी बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। बहू बेटियों की इज्जत बचाना मुश्किल हो जाएगा। उपस्थित महिलाओं ने बताया कि इस संबंध में थाना अध्यक्ष जैतपुर को प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने