*तमसा के अस्तित्व को बचाने के लिए वर्ष 2019 में शुरू हुए प्रयास*

🖌️🖌️

अयोध्या -पौराणिक तमसा नदी धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही थी। इसके अस्तित्व को बचाने के लिए दो जनवरी 2019 में तत्कालीन डीएम अनिल कुमार पाठक ने तमसा का पुनरोद्धार प्रारम्भ कराया। तमसा नदी को गहरा किया गया। इस कार्य में 11 करोड़ 65 लाख रुपए का खर्च आया। डीसी मनरेगा नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी ने बताया कि तमसा में उद्गम स्थल से अम्बेडकरनगर की सीमा तक खुदायी करायी गई। किन्तु सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण खुदायी पूरी नही हो सकी। डीएम अनिल कुमार पाठक के स्थानान्तरण के बाद डीएम अनुज कुमार झा ने तमसा नदी के किराने विशाल पौधरोपण कराया। लगभग 70 हजार पौधे सार्वजनिक स्थलों पर व एक लाख 23 हजार पौधे तमसा के तटबन्धों पर लगाए गए। डीसी मनरेगा ने बताया कि तमसा के उद्गम स्थल के पास आज विशाल वन तैयार हो गया है। तटबन्धों पर कहीं कहीं आवारा पशु पौधों को खा गए फिर भी अभी काफी पौधे बचे हैं। तमसा नदी को गहरा करने के पीछे जल संचयन की बड़ी सोच थी। इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए डीएम अनुज कुमार झा को नेशनल वाटर अवार्ड से दिल्ली में सम्मानित किया गया था।

● उप जिलाधिकारी किसानों का कब्जा हटाने का कर रहे प्रयास

● सरकार की मंशा चार वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो सकी है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने