*त्योहारों के मद्देनजर की गई महत्वपूर्ण बैठक*
*अयोध्या*- त्योहारों के मद्देनजर की गई महत्वपूर्ण बैठक इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने बताया कि इस वर्ष चन्द्र दर्शन के अनुसार मोहर्रम की पहली तारीख दिनांक 31 जुलाई एवं तदनुसार दसवी तारीख दिनांक 09 अगस्त को पड़ना सम्भावित है। मोहर्रम के अवसर पर नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जुलूस निकाले जाते हैं और विभिन्न स्थलों पर ताजिया स्थापित करके कर्बलाओं में दफन किया जाता रहा है। इस वर्ष मोहर्रम, श्रावण मास/श्रावण झूला मेला के दौरान मनाया जायेगा। उक्त पर्व के दृष्टिगत सभी महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थानों पर चौकसी सुनिश्चित कर लिये जाय, ताकि अमन-चैन कायम रहे। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट तथा रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट, अयोध्या एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, जनपद अयोध्या तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) व अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) अपने-अपने सम्पूर्ण आवंटित क्षेत्रों में अपने काउन्टर पार्ट पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा अन्य डयुटी में लगने वाले मजिस्ट्रेट व पुलिस बल से समन्वय बनाकर आवश्यक शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए।
मोहर्रम के अवसर पर जुलूस व अन्य कार्यक्रमों के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। नगर आयुक्त, नगर निगम अयोध्या व समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, सीईओ कैण्ट बोर्ड अयोध्या, जिला पंचायत राज अधिकारी अयोध्या द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई, प्रकाश एवं शुद्ध पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित करे। उक्त के अवसर पर जुलूसों व अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की संवेदनशीलता के दृष्टिगत सभी अधिकारीगण एवं अन्य विभाग व पुलिस अधिकारी आवश्यक समन्वय कर आवारा पशुओं को ससमय हटवाया जाना सुनिश्चित करायेंगे। समस्त, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, जनपद अयोध्या विद्युत लाइनों के ढीले तारों एवं जर्जर खम्भों को समय से ठीक कराने, मोबाइल ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था के साथ-साथ निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराया जाना सुनिश्चित करेंगें। उक्त के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय एवं सम्वाद हेतु जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट, अयोध्या में कन्ट्रोल रूम रहेगा, जिसका दूरभाष नम्बर 05278-223753 है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know