मथुरा ।। छाता ब्रजयुवा शक्ति संगठन के द्वारा पौधे रोपण किये जिससे पर्यावरण को साफ और स्वच्छ हवा मिल सके जिसमे गौरव अविरल शास्त्री ने बताया
इसके लिए आपको अपने-अपने स्तर से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, सहयोगीयों को अभी से ही मानसिक रूप से तैयार करना होगा ताकि वह अपने आसपास जगह देख ले, पौधों के प्रकार कौन-कौन से उन जगहों पर लग सकते हैं, उसकी तैयारी कर ले, ट्री गार्ड या बाड़े की व्यवस्था कर ले। यदि आप शिक्षक हैं तो इस अभियान को अधिक गति दे सकते हैं। आपके विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से आप विद्यालय या ग्राम पंचायत की भूमि पर एक-एक पौधे को रोपित करवा समाज को एक दिशा दे सकते हैं और छात्रों को एक सकारात्मक कार्य में लगा कर उनकी सोच को सामाजिक बना सकते हैं।
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know