गंगा में पिछले कई दिनों से बढ़ाव जारी है। हर दिन घाटों का संपर्क टूटता जा रहा है। मंगलवार को दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट सहित कई घाटों का आपस में संपर्क टूट गया। शाम को गंगा आरती स्थल तक पानी आने के बाद आरती स्थल बदल दिया गया। रात आठ बजे तक गंगा का जलस्तर 63.20 मीटर दर्ज किया गया। गंगा के जलस्तर में दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ाव दर्ज किया गया है। जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि मंगलवार की शाम को दशाश्वमेध घाट और शीतला घाट की गंगा आरती स्थल को बदलना पड़ा। जलस्तर बढ़ने के बाद भी काफी संख्या में लोग गंगा आरती में शामिल हुए। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि गंगा आरती का स्थान परिवर्तित किया गया है। उन्होंने बताया कि अब जैसे-जैसे गंगा का जलस्तर बढ़ेगा, वैसे-वैसे स्थान बदलता जाएगा। इसके अलावा गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाटों का आपसी संपर्क भी टूट गया है।
63.20 मीटर पर पहुंचा गंगा का जलस्तर घाटों पर गंगा आरती का स्थल बदला
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know