औरैया // तेज आंधी के कारण शुक्रवार रात दिबियापुर, कंचौसी क्षेत्र में कई बिजली के खंभे व कुछ जगह ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए थे दूसरे दिन भी शनिवार को टूटे 22 खंभे बदले नहीं जा सके इससे 50 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप रही अधिकारियों का कहना है कि नए खंभे लगाकर रविवार सुबह तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी शुक्रवार दोपहर दिबियापुर क्षेत्र में आई 15 मिनट की तेज आंधी ने बिजली विभाग का सबसे अधिक नुकसान किया दिबियापुर के ककराही बाजार, भगवतीगंज एवं सैनिक नगर फीडरों समेत आसपास के सैकड़ों गांवों की बिजली गुल हो गई थी बिजली कर्मियों ने शुक्रवार देर रात तक क्षतिग्रस्त खंभों से संबंधित क्षेत्रों एवं गांवों को छोड़कर दिबियापुर के तीनों फीडरों एवं गांवों की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी थी अधिकारियों ने विभागीय ठेकेदार को क्षतिग्रस्त खंभे बदलने के लिए कहा है शाम तक खंभे आने के बाद क्षतिग्रस्त खंभों को बदलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी पुरानी दिबियापुर में खंभे क्षतिग्रस्त होने के कारण 50 गांवों में अंधेरा है SDO विद्युत वितरण खंड अनुराग पांडेय ने कहा कि देर शाम तक खंभे आ जाएंगे इसके बाद क्षतिग्रस्त खंभे बदलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी उम्मीद जताई कि रविवार को सभी प्रभावित गांवों को बिजली मिलने लगेगी।
औरैया :- तेज आंधी से उखड़े खंम्बो के कारण करीब 50 गांव की बिजली गुल।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know