औरैया // चंद्र शेखर आजाद कृषि एवम प्रोधोगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के अधीन कृषि विज्ञान केंद्र, ग्वारी, औरैया द्वारा समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के अंतर्गत अरहर की आई पी ए 203 प्रजाति का प्रदर्शन अछल्दा विकास खंड के घांघर पुर, मानिकपुर, पूरनपुर ग्राम के करीब 25 किसानों के 25 एकड़ प्रक्षेत्र पर कराया जिसमे आज बीज का वितरण किया गया प्रदर्शन कार्यक्रम में केंद्र के अध्यक्ष एवम वरिष्ठ वैज्ञानिक डा अनंत कुमार, प्रदर्शन प्रभारी और पशुपालन वैज्ञानिक बृज विकास सिंह, उपस्थित रहे डॉ अनंत कुमार ने किसानों को अरहर की प्राकृतिक विधि से वैज्ञानिक खेती एवं अरहर की ,उपयोगिता के साथ साथ कीट और रोग प्रबंधन तथा बृज विकास सिंह ने जैविक खाद एवम उर्वरकों का प्रयोग विषय पर विस्तार से चर्चा की साथ ही चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवम प्रोद्धोगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति महोदय डॉ डी आर सिंह एवं निदेशक प्रसार डॉ ऐ के सिंह की अपेक्षा अनुरूप केंद्र द्वारा आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु किसानों से अपील की एवं कार्यक्रम में दिनेश, संजय उपाध्याय, राकेश, राजेंद्र के साथ साथ 42 किसान और महिला किसान भी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know