किसी को लिवर कैंसर, मुंह, गले का कैंसर है तो कोई गाल ब्लेडर, ब्लड कैंसर से जूझ रहा है। कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए सबसे अधिक जरूरी है कि बीमारी का समय से पता लगना। अब सीएसबी यानी कैंसर स्पेशिफिक बायोमार्कर से जांच के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी। बताया कि आमतौर पर कैंसर की जांच में समय लगता है लेकिन सीएसबी से जो फार्मूला निकला है, उसमें एक एमएल ब्लड से ही टेस्ट कर 12 तरह के कैंसर की जानकारी महज दो घंटे में की जा सकेगी । बीएचयू जूलॉजी विभाग में शुक्रवार को आयोजित एक टॉक शो में आईएमएस बीएचयू के पूर्व शोधार्थी और वर्तमान में यूनिवर्सिटी आफ तुर्कू फिनलैंड के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कमलेश गिडवानी ने कहा कि सीएसबी से जांच को लेकर भारत और फिनलैंड के वैज्ञानिकों के साथ अध्ययन चल रहा है। शुरुआती परिणाम के अनुसार, सीएसबी जांच से बीमारी की जानकारी मिल सकती है।
12 तरह के कैंसर की मिलेगी जानकारी सिर्फ एक एमएल ब्लड से : बीएचयू वाराणसी
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know