मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर। जर्जर विद्युत तार से अघोषित बिजली कटौती से जनता त्रस्त,समाजसेवी अनिल ने पीएम को लिखा पत्र

मुंगराबादशाहपुर नगर के कई इलाकों के जर्जर तार बदलने व ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के संबंध में पीएम को लिखा पत्र

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर के समाजसेवी अनिल विश्वकर्मा ने जर्जर विद्युत तार के कारण अघोषित बिजली कटौती को लेकर जर्जर तार बदलने व ट्रांसफार्मरों में क्षमता वृद्धि के संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र लोगों में जगी उम्मीद। अनिल विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में कई इलाकों जैसे मछलीशहर रोड, पकड़ी गोदाम, गल्ला मंडी के जर्जर तारों से बिजली कटौती होती है व कई इलाकों के ओवरलोडेड ट्रांसफार्मरों के कारण रोस्टर के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही है बमुश्किल दस, बारह घन्टे ही बिजली मिल पाती है। इस भीषण गर्मी में नगरवासी बिजली की समस्या से त्रस्त हैं, पिछले दो महीनों से मुंगराबादशाहपुर कस्बा बिजली कटौती से त्रस्त है। पिछले कुछ दिनों से देर रात्रि एक डेढ़ घंटे की रोस्टिंग के कारण आज सोमवार को सारा दिन रोस्टिंग व लोकल फाल्टों में दिन बीत गया। इस भीषण गर्मी में नगरवासियों को बहुत दिक्कत हो रही है। सुबह से लेकर देर रात्रि अधिकतर समय सप्लाई शटडाउन या फिर रोस्टिंग में रहती है। तुलसी हॉस्पिटल के सामने सरकारी हॉस्पिटल के पास व नगरपालिका मुंगराबादशाहपुर के पास लगे 400 केवीए ट्रांसफॉर्मर और नई बाजार में लगे 250 केवीए ट्रांसफॉर्मर ओवरलोडेड है इन ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि या दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाया जाए इन्हीं इलाकों में सबसे फॉल्ट होते रहते हैं। इन ट्रांसफॉर्मर के जर्जर केबलों को बदलना अति आवश्यक है। मुंगराबादशाहपुर नगर क्षेत्र घनी आबादी की आबादी रात्रि में जर्जर तार से लोकल फाल्टों व रोस्टिंग के कारण होने वाली कटौती से नगरवासियों को इस भीषण गर्मी में परेशानी विशेष तौर पर छोटे बच्चों व महिलाओं को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए मुंगराबादशाहपुर 33/11 केवी उपकेंद्र के स्विच यार्ड में स्थापित कैपेसिटर बैंक जिसे पिछले साल ही लगाया गया,जो केवल शो पीस बनकर रह गया है। तकनीक समस्या के कारण कभी चालू नहीं हो सका था, कैपेसिटर बैंक चालू होने लो वोल्टेज व लोकल फाल्टों में काफी हद तक कमी जिससे नगर व ग्रामीण फीडरों के लोगों पहले से बेहतर बिजली मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि पीएम से नगरवासियों को आपसे बहुत उम्मीद है,नगर के कई इलाकों के जर्जर तारों को बदलने व ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने या नए ट्रांसफार्मर लगाए अति आवश्यक हैं,उम्मीद है की प्रधानमंत्री जी इस समस्या का हल जरूर निकलेंगें और जनता को इस समस्या से निजात दिलाने में मदद करेंगें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने