न्यूज रणजीत जीनगर
राजसमंद- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में संचालित किये जा रहे अभिरुचि कौशल विकास शिविर का आज मनोज कुमारी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजसमंद ने विजिट किया। जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा सिलाई, सॉफ्ट टॉयज, कंप्यूटर, ब्यूटीशियन, नृत्य, स्पोकन इंग्लिश, मेकरम, मेहंदी, पेंटिंग व स्केटिंग का प्रशिक्षण लेने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों से रुबरु संवाद कर सिखाये जा रहे विषय को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। सभी की होंसला अफजाई की एवं सभी को ग्रीष्मावकाश के समय का सदुपयोग करते हुए हुनरमंद बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने गत वर्षों में अभिरुचि शिविरों में ही सीखकर अपनी सेवाएं देने वाली प्रशिक्षक पूनम गुर्जर, नेहा कुमावत, रितिका कुमावत, निलोफर बानू को भी शाबाशी दी। प्रारंभ में संगठन की परंपरा अनुसार नीतू बाला शर्मा ने स्कार्फ व इकलाई पहना कर स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार गुर्जर, अशोक वर्मा, राकेश सांचीहर, रोशनलाल रेगर, सुरेंद्र कुमार चरनाल, राजेश तैलंग, दारासिंह, चंद्रशेखर पालीवाल, श्रीमती रंजना कुमावत, नेहा साहू, नीतू बाला शर्मा, डिम्पल देवडा, कलावती शर्मा, आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know