जौनपुर। एएसपी सिटी ने धर्मगुरुओं संग किया बैठक सौहार्द की अपील
प्रबुद्ध जनों ने दिया भरोसा, सौहार्द को बनाए रखने में हर संभव की जाएगी मदद
खेतासराय, जौनपुर। आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को खेतासराय थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें उपस्थित कस्बे के प्रबुद्ध नागरिक, मुस्लिम धर्मगुरु और व्यापारियों से अधिकारियों ने इस क्षेत्र में अमन चैन को बनाए रखने के लिए खुल कर सहयोग मांगा। एएसपी डॉ कुमार ने कहा कि यह जिला और इस इलाके के नागरिक हमेशा अमन चैन को बनाए रखने में अग्रणी रहे हैं। क्योंकि प्रदेश के कुछ जिलों में हुए उपद्रव व अन्य छिटपुट घटनाओं को देखते हुए हम सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि समाज में आगे आकर आपसी प्रेम सौहार्द को बनाए रखने में मदद करें। एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने थानाध्यक्ष यादवेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि कस्बे के सभी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर रखें। शाहगंज के डिप्टी एसपी अंकित कुमार ने कहा कि कहीं भी किसी प्रकार की कोई भ्रामक सूचना अगर कुछ अवांछनीय तत्वों द्वारा फैलाए जाती है तो इसे तत्काल मुझे बताएं और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। बैठक में कपूर चंद जायसवाल, भाजपा नेता सभासद जगदंबा प्रसाद पांडेय, शकील आतिश, मोहम्मद फारूक आजम, बृजनाथ जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, नवाब अहमद, मोहम्मद असलम, फिरोज अहमद पप्पू, शांति भूषण मिश्र समेत काफी संख्या में मुस्लिम वर्ग के धर्मगुरु और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know