जौनपुर। मस्जिद की जमीन पर रास्ते के निर्माण का लगाया आरोप,सौंपा पत्रक
जौनपुर। जलालपुर कस्बे में स्थित करीब दो सौ वर्ष पुरानी जामा मस्जिद की जमीन पर बुधवार को जबरन रास्ते का निर्माण कराने का मामला सामने आया है। मुस्लिम पक्ष का आरोप है कि पहले मस्जिद की सामने का दीवार तोड़ दिया गया उसके बाद मस्जिद की जमीन पर थानाध्यक्ष द्वारा जबरन रास्ते का निर्माण कराया जा रहा है। मुस्लिम पक्ष से काफी संख्या में लोग जिला मुख्यालय पर पहुंचे और अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। ज्ञात हो कि जलालपुर कस्बे में थाने के बगल में दो सौ वर्ष पुरानी एक मस्जिद है। मस्जिद जामा मस्जिद के नाम से जाना जाता है। पिछले रविवार को केराकत एसडीएम राजेश चौरसिया क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए प्रशासन का बुलडोजर जलालपुर कस्बे में पहुंचा। अतिक्रमण हटाने की शुरुआत मस्जिद के सामने की दीवार को तोड़कर हुई। जब तक मुस्लिम पक्ष कुछ समझ पाता तब तक बुलडोजर से मस्जिद के सामने की दीवार ढहा दी गई, दीवार ढहाने की सूचना मुस्लिम पक्ष द्वारा वक्फ बोर्ड को दिया गया। मुस्लिम पक्ष का आरोप है कि बिना किसी नोटिस के रविवार को मस्जिद की दीवार गिरा दी गई और बुधवार की सुबह मस्जिद की जमीन पर थानाध्यक्ष जलालपुर जबरन रास्ते का निर्माण करा रहे है। मस्जिद की जमीन पर हो रहे रास्ते के निर्माण के विरोध में काफी संख्या में मुस्लिम पक्ष से लोग एकजुट हुए और जिला मुख्यालय पर पहुंचकर अधिकारियों से मिलकर पत्रक देकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया कि कुछ साल पहले भी मस्जिद की जमीन पर जलालपुर इस्पेक्टर रामेश्वर सिंह द्वारा जबरन रास्ते का निर्माण कराया जा रहा था। जिसे डीएम के आदेश के बाद रोक दिया गया था। तभी से  सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। करीब 8 साल बाद किसके कहने पर थानाध्यक्ष महोदय ने रास्ते का निर्माण शुरू कराया है यह भी जांच का विषय है। पत्रक देने वालों में मुख्य रूप से हाजी मोहम्मद अयूब खान, मोहम्मद बाडू, मोहम्मद इश्तियाक, अब्दुल जब्बार, मोहम्मद इनाम आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने