जौनपुर। दहेज हत्या में आरोपी पति और सास गिरफ्तार
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के पाली गांव में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की पंखे से फांसी लगाने के मामले में मायके वालों की तहरीर पर पुलिस दहेज हत्या का पति और सास पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने गुरुवार को पति और सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त गांव के उमेश दुबे की पत्नी 22 वर्षीय पिंकी उर्फ ज्योति बंद कमरे में पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद पति दरवाजा खोलने के लिए बुलाने लगा तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया न होने पर दरवाजा तोड़ दिया,अंदर देखा तो उसकी पत्नी फांसी पर लटक रही थी। पति उमेश ने अपने ससुर को घटना की जानकारी फोन से दी। मृतका का मायका भदोही जिले के मानिकपट्टी गांव में है और उसकी शादी वर्ष 2020 में पाली के उमेश के साथ हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पिता दिलीप मिश्रा गाव पहुँच कर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया। बरसठी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर दहेज हत्या के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को सास कंचन पति उमेश को निगोह के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know