मुख्यमंत्री जी द्वारा श्रीराम लला मंदिर के लिए साधू संतो के साथ का शिला पूजन सम्पन्न
अयोध्या 01 जून 2022 (सूवि)ः-श्री रामलला के मंदिर के गर्भगृह के शिला पूजन कार्यक्रम में उ0प्र0 के यशस्वी मुख्यमंत्री मा0 श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मुख्य यजमान के रूप में किया गया। उक्त अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लगभग 500 वर्ष के लम्बी लड़ाई एवं संघर्ष के बाद श्री रामलला मंदिर के निर्माण के रूप में परिवर्तित किया है। हम सभी लोग सदियो से पुरूषोत्तम श्री रामलला मंदिर के लिए संघर्ष करते रहे है, अब संघर्ष समाप्त हो चुका है, हम सभी संत महात्माओ, आम जनमानस, श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्यगण आदि को मिल कर निमार्ण कार्य में सहयोग करना है। इसके लिए हमारे पूज्य संत महात्माओ का आर्शीवाद की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम को हमें मूर्त रूप देने के लिए आज हम न्यास के सदस्यो के साथ यहाॅ आये है। इसमें पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण के प्रसिद्ध आचार्यगण के अलावा राम जन्म भूमि से जुड़े अन्य संत महात्मा पधारे कर कार्यक्रम के साक्षी बने है। नवम्बर 2019 में मा0 सर्वाेच्च न्यायालय के निर्णय आने के पश्चात यहाॅ मार्च 2020 में फाइबर मंदिर में श्री रामलला की अस्थाई की स्थापना की गई तदपश्चात मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा श्री रामलला मंदिर के लिए 05 अगस्त 2020 को भूमि पूजन किया गया तब से मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है, जो एक सराहनीय एवं ऐतिहासिक कार्य हो रहा है उसी का परिणाम है कि मंदिर की नीव बन चुकी है तथा हम आज संतो के साथ मंदिर के गर्भगृह में शिला पूजन के लिए आये हुए है। यह हमारे लिए वर्तमान पीडी व आने वाली पीढ़ी के लिए गर्व का विषय है कि हम सभी मंदिर के निर्माण को अपने आॅखो से देख रहे। मा0 मुख्यमंत्री ने उपस्थित संत महात्माओ विशिष्ट व्यक्तियो का अह्वान किया कि हम सभी का पावन कर्तव्य है कि पूरी क्षमता के साथ मंदिर निर्माण के कार्य में योगदान करें तथा इसके लिए श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियो, अधिकारियो, मीडिया कर्मियो तथा मंदिर निर्माण से जुड़े अभियन्ताओ, वैदिक आचार्यो व सभी के सहयोग के प्रति आभार प्रकट करते हुए मंदिर के शीघ्र निर्माण के लिए अह्वान किया।
उक्त अवसर पर श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज, महासचिव श्री चम्पत राय जी, कोषाध्यक्ष श्री गोविन्द देव गिरी जी महाराज, ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य परमानन्द जी महाराज, जिनेन्द्र दास जी महाराज, ट्रस्ट के सदस्य विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र आदि न्यास के अलावा आरएसएस/विश्व हिन्दु परिषद् के वरिष्ठ श्री दिनेश जी, श्री राजेन्द्र सिंह पंजक जी, गोपाल जी, शिला पूजन में सम्मिलित महानुभाओं और विश्वकर्मा के रूप में कार्यरत अभियन्ताओं आदि को अंगवस्त्र भेट करते हुए सम्मानित किया। वरिष्ठ अधिकारी गण, आचार्य एलएनटी के निदेशक श्री शाह तथा अन्य सहयोगी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित विशिष्ठ आचार्याे में अयोध्या एवं बाहर के लगभग 250 से ज्यादा संत उपस्थित थे, जिसमें प्रमुख रूप से देवेन्द्र प्रसादाचार्य दशरथ महल, रामशरण दास जी रंगमहल, शशिकांत दास जी पत्थर मंदिर, भरत दास जी रानोपाली, विद्या भास्कर जी कौशलेस सदन, जयराम दास श्रीराम आश्रम, बलराम दास जी हनुमानगढी, गौरी शंकर दास जी हनुमानगढ़ी, संतोष दास जी सनकादिक आश्रम, गिरीश दास जी डारिया मंदिर, सिया किशोरी शरण सद्गुरू सदन, छवि रामदास जी बड़े हनुमान मंदिर, शत्रुघ्न शरण विद्या कुंड, चिन्मय दास जी कटरा कुटी, आनंताचार्य जी सुग्रीव किला, डॉ रामविलास दास वेदांती, फूलडोल बाबा वृंदावन, सरदार जी गुरुद्वारा, मिथिला बिहारी दास जी, स्वामी रामदास जी किशोरी कृपाकुंज, राममिलन शरण सरयू कुंज, गयाशरण दास जी श्री रामाश्रम, रामशंकर दास रामायणी देव मंदिर, गणेशानन्द रामकष्ण मंदिर, कृपालू जी शीशमहल, अर्जुनदास जी रामचरित्र मानस भवन, मैथली रमनशरण लक्ष्मण किला, राजकुमार दास जी हनुमानगढ़ी, रमेशदास जी पार्षद हनुमानगढ़ी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य एवं मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष आचार्य नृपेन्द्र मिश्र जी शिला पूजन अर्चन कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा उसके पूर्व मुख्यमंत्री जी द्वारा हनुमानगढ़ी व श्री रामलला जी का दर्शन पूजन किया गया। मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा कार्यक्रम के दौरान वहाॅ उपस्थित सभी साधू संतो से मिलकर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।
अयोध्या सांसद श्री लल्लू सिंह, विधायक अयोध्या श्री वेद प्रकाश गुप्ता, रूदौली श्री रामचन्द्र यादव, बीकापुर श्री अमित सिंह चैहान, मेयर श्री ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण सभी मुख्य कार्यक्रमों में उपस्थित थे। मा0 मुख्यमंत्री जी की आगमन सर्वप्रथम रामकथा पार्क के हेलीपैड पर हुआ जहाॅ से वे सीधे हनुमानगढ़ी मे दर्शन पूजन के लिए पहुॅचे। अगले चरण में श्री रामलला के दर्शन पूजन के पश्चात गर्भगृह के शिला पूजन में भाग लिया गया तद्पश्चात अयोध्या के पसिद्ध संत श्री राघवाचार्य के श्री रामलला सदन श्री रामकोट के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया गया। शिला पूजन, हनुमानगढ़ी व श्री रामलला जी के मा0 मुख्यमंत्री जी के भ्रमण व दर्शन पूजन के दौरान प्रमुख सचिव गृह श्री अवनीश अवस्थी, मण्डलायुक्त श्री नवदीव रिणवा, पुलिस महानिरीक्षक श्री के0पी सिंह, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर सभी कार्यक्रमो में उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अयोध्यावासियों, मीडिया कर्मियों तथा साधू संतों महात्माओं, शासकीय अधिकारी व कर्मिको सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
-----------------------------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने