जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में गरजा बाबा का बुल्डोजर, जनता ने किया विरोध
लोगों ने कहा सीढ़ी नहीं रहेगा तो कैसे होगा व्यापार
जनता ने अपनी बात रखते हुए बताया कि सालों पहले खुली नाली में गिरकर बच्चे की हुई थी मौत

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर में गुरुवार को एसडीएम मछलीशहर के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ नगर में अवैध अतिक्रमण पर गरजा बाबा का बुल्डोजर, जनता ने खुलकर विरोध किया। बतातें चलें कि शासन के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीएम मछलीशहर ज्योति सिंह के अगुवाई में सीओ राम अतर सिंह और थाना प्रभारी सदानंद राय पुलिस बल के साथ मुंगराबादशाहपुर नगर में अवैध अतिक्रमण पर गरजा बाबा का बुल्डोजर,जनता ने खुलकर विरोध किया। व्यापारियों ने कहा कि नाली पर बनी हुई सीढ़ी टूट जाएगी तो कैसे होगा व्यापार?या फिर खुली हुई नालियों को पत्थर से बने हुए पटिया से ढकवाया जाए या फिर एक सीढ़ी ग्राहकों को आने जाने के लिए छोड़ने की बात कही। लेकिन एसडीएम ने लोगों की एक न सुनी और अवैध अतिक्रमण को बाबा के बुल्डोजर से ध्वस्त करने का काम जारी रखा। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण को लेकर कोई ढील नहीं दी जाएगी। इस दौरान साहबगंज पुरानी सब्जी मंडी के व्यापारियों में हरिशंकर, मनोज अशोक, मोहित सहित अनेक लोगों ने सीढ़ी तोड़ने पर खुलकर विरोध किया और बताया कि नालियों को ढकवाया जाए फिर सीढ़ियों को ध्वस्त किया जाए उन्होंने बताया कि इसी खुली हुई नालियों के कारण सालों पहले एक बच्चे का नाली में गिरकर मौत हो गई थी। इसलिए हम सब इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन पर इस बात का कोई गंभीर असर नहीं पड़ा,लोगों ने व्यापार मंडल पर खूब जमकर आलोचना की और नगर में देर शाम तक बाबा का बुल्डोजर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने का काम जारी रहा।इस दौरान एसडीएम मछलीशहर ज्योति सिंह, सीओ राम अतर सिंह, मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता और स्थानीय थाना प्रभारी सदानंद राय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने