जौनपुर। गोमती के किनारे मोबाईल शौचालय रखवाएं-डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनपद में गठित जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक सम्पन हुई। प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, जौनपुर/सदस्य सचिव जिला गंगा संरक्षण समिति ने जिला गंगा संरक्षण समिति के दायित्वों पर प्रकाश डाला गया। बैठक प्रारम्भ करके शासन से प्राप्त एजेण्डा पर चर्चा की गई जिसके तहत जिला पंचायत राज अधिकारी से गंगा समिति का गठन, 21 जून को  योगा दिवस पर परिचर्चा, शिक्षा विभाग के द्वारा रंगोली आदि कार्यक्रम आयोजित करना सम्बन्धित विभागों से उपरोक्त एजेण्डा पर अपने-अपने दायित्वों का समय से निर्वहन करने की अपेक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम गंगा समिति का गठन कर निर्धारित प्रपत्र में प्रभागीय निदेशक को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये तथा पूर्व बैठक में दिये निर्देशों के अनुपालन हेतु पुनः निर्देश दिये गये तथा समय से कार्याे को पूर्ण करने की अपेक्षा की गई। ईओ नगरपालिका गोमती नदी के किनारों पर यथा उचित स्थल पर मोबाईल शौचालय रखवायें एवं स्थाई शौचालय बनवाने हेतु शीघ्र उचित कार्यवाही करें। जिससे नदी के किनारे खुल में शौच करने वालों को रोका जा सके, प्रतिदिन इसकी मानीटरिंग की जाए कि नदी के किनारे किसी के द्वारा शौच इत्यादि गन्दगी न की जाए और नदी के किनारे पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये एवं नियमित निरीक्षण व साफ-सफाई कराई जाए। उन्होने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत ग्रीनबेल्ट विकसित करने के लिये पौधो का चयन कर नगरपालिका व वन विभाग शीघ्र निरीक्षण कर कार्यवाही करें। नोडल अधिकारी  प्रवीन खरे, प्रभागीय निदेशक, समाजिक वानिकी प्रभाग समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने