उतरौला(बलरामपुर) विधानसभा क्षेत्र उतरौला में बढ़ते बिजली समस्या से नाराज़ विधायक राम प्रताप वर्मा ने बिजली अधिकारियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक की। बैठक में एसडीओ विद्युत समेत तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा को व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता व महामंत्री सरदार गुरविंदर सिंह ने बिजली के लो वोल्टेज, बिजली की ताबड़तोड़ कटोती व समय से बिजली आपूर्ति न किए जाने की शिकायत की। भाजपा के नगर अध्यक्ष ने विधायक को अवगत कराया कि बिजली दफ्तर से अवर अभियंता अक़्सर गायब रहते हैं और समय से कार्यालय नहीं आते हैं। इससे बिजली समस्या से पीड़ित लोग अपनी व्यथा अधिकारियों को बता नहीं पाते हैं। भाजपा पदाधिकारी के शिकायतों पर विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। भाजपा विधायक राम प्रताप वर्मा ने इस पर कड़ी आपत्ति करते हुए एसडीओ बिजली से विभाग में सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन के निर्धारित शेड्यूल पर क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति की जावे जिससे बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी न हो। कार्यालय पर शिकायत रजिस्टर रखा जावे जिसमें सभी शिकायतें और उसके निस्तारण का ब्यौरा दर्ज होना चाहिए। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में ढीले बिजली के तारों को कसने का निर्देश देते हुए कहा कि बिजली के ढीले तारों से बिजली से आग लगने की घटनाएं अक्सर होती रहती है वहीं दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद भी बिजली दफ्तर में समय से अधिकारियों के न आने पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए उन्होंने अधिकारियों को आकर जन समस्या को सुनकर उसके निस्तारण का निर्देश दिया। एसडीओ विद्युत प्रशांत शेखर श्रीवास्तव ने विधायक के जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्या सुनकर उसके निस्तारण का आश्वासन उपस्थित लोगों को दिया
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know