*दिनदहाड़े घर में घुसकर गर्भवती शिक्षिका की हत्या, इन पहलुओं पर हो रही जांच*


*अयोध्या*

अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के श्री राम पुरम कॉलोनी में बुधवार को दिनदहाड़े एक गर्भवती शिक्षिका की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना उस समय की है जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या में मौजूद थे. बता दें कि इस घटना को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

*अहम बिंदु*

घटना के बाद हत्यारे फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की जा रही है. मामले में पुलिस ने एक टीम बनाई है जो घटना के पीछे की वजह तलाश रही है. बताया जा रहा है कि दोपहर लगभग 11:00 बजे यह घटना हुई है. उस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रख रहे थे.

हालांकि घटना की सूचना पुलिस को देर से मिली. इसकी वजह यह बताई जा रही है कि मृतका के पति और उसकी सास को पहले यह लगा कि उसका गर्भपात हुआ है लेकिन जब वह उसे लेकर ट्रामा सेंटर गए तो डॉक्टरों ने बताया कि यह हत्या का मामला है और गले पर चाकू से वार किया गया है. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और फिर पुलिस अयोध्या के दर्शन नगर स्थित ट्रामा सेंटर पर पहुंची.

*अहम बिंदु*

घटना के समय अध्यापिका अपने घर में अकेली थी उसकी सास और पति किसी काम से फैजाबाद शहर आए हुए थे. जब वे वापस लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. मृतका के निर्माणाधीन घर में काम हो रहा था और कुछ श्रमिक काम भी कर रहे थे. ऐसे में किस तरह हत्यारों ने इस घटना को अंजाम दिया है, इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. घटना को लेकर घर में काम कर रहे श्रमिकों से भी पूछताछ की जा रही है.

फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है जिसमें उसकी मौत चाकू के घाव से हुई बताई जा रही है. घटना के कारणों को लेकर अभी कुछ भी पुलिस की तरफ से स्पष्ट नहीं बताया जा रहा है.

शुरुआत में लूट के इरादे से घुसे लुटेरों द्वारा हत्या की बात सामने आई लेकिन दिनदहाड़े जब मकान में काम चल रहा हो ऐसे में लुटेरों द्वारा ऐसी किसी घटना किए जाने को लेकर भी बड़ा सवाल उठ रहा है. इसलिए पुलिस घटना की तह तक पहुंचने के लिए मृतक अध्यापिका के परिजनों और आसपास के लोगों के साथ-साथ घर में काम कर रहे श्रमिकों से भी पूछताछ कर रही है.

बता दें कि सुप्रिया वर्मा नाम की यह अध्यापिका बीकापुर ब्लॉक के असकरनपुर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाती थीं और उसके पति भी बीकापुर ब्लॉक में ही अध्यापक हैं.
इसी के साथ पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले रही है. अयोध्या पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. सूत्रों की माने तो पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी लगे हैं जिनको सत्यापित करने पर भी काम चल रहा है. सूत्रों की माने तो मृतका के परिजन भी पुलिस के शक के बाहर नहीं है, इसीलिए घटना को लेकर उनसे और उनके करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है. मृतका की मोबाइल डिटेल भी खंगाली जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने