औरैया // बिधूना के पास कुदरकोट में तीन करोड़ की लागत से बने मिनी ग्रिड सोलर पावर प्लांट का अब बिजली विभाग से संचालन कराया जाएगा इसके लिए निदेशक यूपीनेडा ने कार्ययोजना बनाकर जिले के अधिकारियों को अवगत कराया है इस सोलर प्लांट से जुड़े करीब छह हजार घरों को पिछले चार वर्ष से बिजली नहीं मिल रही थी कुदरकोट गांव के किसानों को सिंचाई के लिए समय से सस्ती बिजली मिले और हर घर रोशन हो इसके तहत उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण ने तीन करोड़ की लागत से वर्ष 2016-17 में मिनी सोलर पावर प्लांट लगाया था कुछ दिन तक कुदरकोट के करीब छह हजार लोगों को लाभ मिला इसके बाद न तो कनेक्शन किए गए और न ही बिजली मिली धीरे धीरे हालात और खराब होते गए मौजूदा समय वक्त प्लांट की कई सोलर प्लेटें खराब पड़ी हैं तो बैटरी पैनल बंद है गांव के यज्ञशरण, गोपाल, योगेश तिवारी, दिनेश कुमार आदि ने बिजली न मिलने पर कई बार नेडा विभाग, जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री से मांग की, लेकिन समस्या आज तक हल नहीं हो सकी जेई नेडा विजय शंकर ने बताया कि औरैया जनपद में कुदरकोट में 170 किलोवाट व वैवाह में 150 किलोवाट के दो सोलर मिनी ग्रिड क्षेत्र में बिजली न होने पर लगाए गए थे अब इन क्षेत्रों में सामान्य ग्रिड से विद्युतीकरण किया जा चुका है इस लिए इन्हें निकट के बिजली घर से संयोजित कर संचालित किया जाएगा यूपीनेडा के निदेशक स्तर पर पहल शुरू की गई है 5 वर्ष के लिए संचालन का टेन्डर हुआ था विभागीय अधिकारियों की मानें तो जिन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति नहीं थी वहां के लिए प्लांट लगाया गया था इसके संचालन के लिए पांच वर्ष के लिए शासन से टेंडर कर निजी संस्था को जिम्मेदारी दी गई थी अब टेन्डर की समय सीमा भी समाप्त हो गयी और अब इसका संचालन बिजली विभाग ही करेगा। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने