जिलापूर्ति विभाग के रमेश चंद्र मिश्र के अनुसार भरलाई के चिथरियापुर गांव में दुर्गावती इंडेन गैस सर्विस की ओर से गैस सिलिंडर की कालाबाजारी की सूचना पर छापा मारा गया। टीम ने मौके से 42 घरेलू गैस सिलिंडर (14.8 किलो का) जो खाली थे। इसके अलावा सफेद पेंट जिसका इस्तेमाल सिलिंडर पर लिखी गई सूचनाओं के साथ छेड़छाड़ के लिए प्रयोग किया जा रहा था। साथ ही एक रिफिलिंग यंत्र जब्त किया गया, जिससे एक सिलिंडर से दूसरे सिलिंडर में गैस भरने का कार्य होता था। गैस एजेंसी के खिलाफ मौके पर कागज न दिखाने, गैस पर अंकित सूचनाओं से छेड़छाड़ करने और अवैध तरीके से खाली सिलिंडर को भरने पर शिवपुर थाने में एजेंसी के मालवाहक आटो चालक, गोदाम प्रभारी और संचालक के खिलाफ तहरीर दी गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know