जौनपुर। हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे सभी योजना का लाभ- रमेशचंद्र मिश्रा
मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला का किया गया विदाई समारोह
महराजगंज,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के सभागार में बुधवार को विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की वहीं सभी योजनाओं की जानकारी लेते हुए प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प करने पर विशेष बल दिया। जहां कर्मचारियों को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया जल निगम को निर्देशित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर पानी की टंकी का निर्माण कर शुद्ध पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करें। सीएचसी महराजगंज,पीएचसी गद्दोपुर पुरालाल में अस्पतालों का कायाकल्प योजना के तहत सुंदरीकरण इंटरलॉकिंग पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु का निर्देश दिया गांधीनगर बाजार को स्मार्ट बाजार बनाने हेतु इंटरलॉकिंग नाली विद्युत व्यवस्था वृक्षारोपण का कार्य पूरा करने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया।गडेरिहा एवं कल्याणपुर में बने अटल मनरेगा पार्कों की देखभाल का निर्देश संबंधित विभाग को दिया। डीएसओ को निर्देशित किया कि 1 माह के अंदर अपात्र के राशन कार्ड काटकर नए पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाएं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने कहा मनरेगा के तहत फूलों ढैचा आदि की पौध तैयार कराई जा सकती है। इस दौरान विधायक रमेश मिश्रा द्वारा सीडीओ को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। खंड विकास अधिकारी ने बताया विकासखंड में 89 सामुदायिक शौचालय में 87 में केयरटेकर की नियुक्ति कर चालू कर दिया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी बदलापुर प्रदीप कुमार, पुलिस उपाधीक्षक बदलापुर शुभम तोदी, खंड विकास अधिकारी महाराजगंज आरके द्विवेदी, खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला, डा.ओंकार भारती,डॉ संजय दुबे,डॉ गोपेश सिंह,लवकुश सिंह,अवधेश उपाध्याय,अमितेंद्र तिवारी, राहुल मिश्रा,राहुल सिह, ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप सरोज आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know