चिरईगांव/रोहनिया। योग दिवस पर अधिकाधिक लोगों को शामिल करने की कवायद ग्रामीण इलाकों के सरकारी उपक्रम व शिक्षण संस्थानों में भी चल रही है। मंगलवार को चिरईगांव ब्लॉक परिसर में योग शिविर लगा। कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान अनुपस्थित रहे कर्मचारियों के खिलाफ जिला विकास अधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने और अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देशित दिए। प्रभारी खंड विकास अधिकारी कैलाश प्रसाद मौर्या ने बताया कि शासन के निर्देश के बावजूद काफी कर्मचारी शिविर में शामिल नहीं हुए।
रोहनिया: आराजी लाइन ब्लाक परिसर में भी योग शिविर लगा। कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया गया। योग से शारीरिक को लाभ के बारे में बताया गया। इसमें ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल के अलावा अधिकारी, कर्मचारी, सफाईकर्मी, ग्रामप्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि शामिल रहे। इसके बाद प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी प्रतिभाग किए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know