जौनपुर। सुजानगंज सीएचसी पर सब है गोलमाल
जौनपुर। जनपद जौनपुर के विकासखंड सुजानगंज के अंतर्गत सुजानगंज सीएचसी में जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत चरितार्थ होती दिख रही है। किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को लॉ एंड ऑर्डर का कोई डर नहीं है तभी तो सुजानगंज सीएचसी के कई कर्मचारी अक्सर गायब रहते हैं। जहाँ एक ओर सीएचओ रूपा यादव विभागीय कार्य अपने घर रह कर करती हैं। वहीं दूसरी ओर स्टाफ में कई कर्मचारी जिनका स्थानांतरण हो चुका है मगर उनके नाम से अभी भी आवास बुक है। बताते चले कि शीला राय जी का तबादला जुलाई 2021 में केराकत में हो गया है, मगर आज भी शीला राय के नाम से कमरा बुक है और कमरे में ताला लगा हुआ है। जिससे कोई और उस कमरे को इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है। विद्या विंद का तबादला लगभग पाँच वर्ष पहले ही फूलपुर में हो चुका है मगर आज भी उनके नाम से सीएचसी सुजानगंज में कमरा बुक है और कमरे मे ताला लगा हुआ है। बता दें कि कुछ ऐसे भी कर्मचारी स्टाफ में हैं जो दूर से आते है मगर उन्हें कमरा नहीं दिया जा रहा है, आलम यह है कि कई बार विभाग को अवगत कराने के बावजूद भी संबंधित उच्च अधिकारी के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। किसी ने सच ही कहा है 'अंधेर नगरी चौपट्ट राजा, सुजानगढ़ सीएचसी पर आशाओं को भी रूम में एलाट है और स्वीटी मौर्य जो कि हमेशा से गायब हैं और पेमेंट सीएचसी सुजानगंज से ले रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know