*अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पचपेड़वा वार्षिक निरीक्षण*
अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा थाना पचपेड़वा का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के मालखाना, मालखाना रजिस्टर, हवालात, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क एवं साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया गया ।
कार्यालय के विभिन्न रजिस्टरों (अपराध , ग्राम अपराध , HS निगरानी, त्यौहार, आगंतुक रजिस्टर आदि) को चेक कर अद्यतन हेतु निर्देशित किया गया ।
सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु ग्राम प्रहरियों की सहायता से अपने क्षेत्र के सक्रीय अपराधियों, तथा छोटी से छोटी घटनाओं के संबंध में लाभप्रद सुचानाओ से अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
रिक्रूट आरक्षियों को ब्रीफ कर थानों पर व्यवहारिक प्रशिक्षण के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
समस्त विवेचको के साथ बैठक कर लंबित विवेचनाओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये ।
थानों के अधिकारी/कर्मचारीगण से पिस्टल, इंसास, एसएलआर आदि राइफल्स की असेम्बलिंग तथा डिअसेम्बलिंग भी करायी गयी तथा
पुलिस कर्मियों द्वारा टियर गैस गन व अन्य दंगा नियंत्रण उपकरण का परीक्षण करवाया गया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस कर्मचारियों का भोजनालय चेक किया गया एवं साफ सफाई हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know