*अंतिम बड़े मंगलवार को नेवादा मोड़ पेट्रोल टंकी पर प्रसाद बितरण किया गया*
बहराइच । तहसील महसी के अन्तर्गत नेवादा मोड़ पेट्रोल पंप पर जेष्ठ माह के पांचवें और साल के अंतिम बड़ा मंगलवार के मौके पर प्रसाद बितरण किया गया और लोगों ने हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन के साथ ही श्री हनुमान से आशीर्वाद भी मांगा।हनुमान मंदिरों में ज्येष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को दर्शनार्थियों की खूब भीड़ उमड़ी। संकट मोचन मंदिर में सुबह से ही दर्शन पूजन के लिए लोगों की भीड़ लगी रही तो दर्शन पूजन के साथ ही जयकारे भी लगते रहे। संकट मोचन मंदिर में परंपराओं के अनुरूप सुबह साज श्रृंगार के साथ ही साफ सफाई की गई और आस्थावानों की सुविधा का भी इस दौरान ख्याल रखा गया। मंदिरों में आस्था का सागर इस लिहाज से भी उमड़ा के अब इस वर्ष आखिरी मंगलवार का यह दिन था। इसके अतिरिक्त शहर के अन्य मंदिरों में भी श्री हनुमान को उनके पसंदीदा लड्डुओं का भोग लगाकर आशीष मांगा। वहीं शहर में कई जगहों पर मंगलवार को भंडारा का आयोजन भी किया गया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के विधान सभा महसी प्रत्याशी डाक्टर राजेश तिवारी के भतीजे प्रभात तिवारी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश चन्द्र श्रीवास्तव पेट्रोल पंप स्टाफ अमरनाथ दीक्षित मैनेजर धनंजय तिवारी अशोक अवस्थी अवशनी शुक्ला पवन कुमार पांडेय दीपक शुक्ला अमित कुमार वर्मा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know