अंबेडकर नगर। जलालपुर नगर में गंगा दशहरे के अवसर पर गुरुवार शाम को तमसा नदी के तट पर स्थित शिवाला घाट पर दिव्य गंगा आरती का तमसा श्रेष्ठ द्वारा भव्य आयोजन किया गया। पूण्य सलिला गंगा जैसे ही सभी नदियां जीवन दायिनी और मां गंगा का अंश हैं।उनके संरक्षण और प्रदूषण से मुक्ति के लिए सबको एक साथ मिलकर काम करना होगा,ये उद्गार तमसा तट पर आयोजित गंगा आरती के दौरान तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट अध्यक्ष केशव प्रसाद श्रीवास्तव ने गंगा विमर्श में अपने संबोधन में व्यक्त किये।
गंगा दशहरे के अवसर पर गुरुवार शाम को तमसा नदी के तट पर स्थित शिवाला घाट पर दिव्य गंगा आरती के भव्य आयोजन में गणमान्य व्यक्तियों समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।अध्यक्ष केशव प्रसाद श्रीवास्तव की अगुवाई में तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान हुई गंगा आरती में रामा मौर्य, भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,कृष्ण गोपाल,राजेश मिश्रा मन्नू,डॉ देवनारायन मिश्र,सुरेश अग्रहरि,पंकज श्रीवास्तव,रमेश मौर्य , आसाराम मौर्य, अनिल बर्मा, रामवृक्ष भार्गव, विकास निषाद , छोटू जायसवाल, विनय मिश्रा,कुंदन सोनी, समेत क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य और प्रतिष्ठित लोगों ने हिस्सा लिया। आरती से पूर्व शिवाला घाट मंदिर में आचार्य पंडित रामदौर मिश्र ने ट्रस्ट के सदस्यों के साथ विधिविधान से पूजन अर्चन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया।गंगा आरती में सम्मिलित हुए पूर्व विधायक सुभाष राय,मनोज गुप्ता,ईओ धर्मेंद्र बहादुर सिंह,हाजी कमर हयात,विपिन जायसवाल ,बेचन पांडेय, मानिकचन्द सोनी , आदि ने गंगा विमर्श में हिस्सा लेते हुये तमसा नदी को प्रदूषण मुक्त और पुण्य सलिला बनाने के लिए काम करने का संकल्प लिया।
तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ साथ भाजपा नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र,नीरज प्रताप ,रिन्नू गुप्ता,आलोक बाजोरिया, सतीश साहू ने भंडारे के प्रसाद का वितरण कराया। कार्यक्रम का संचालन अरुण यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रवीण अग्रहरि,सुधीर गुप्ता,कन्हैयालाल,गुलाब अग्रहरि, आलोक बाजोरिया,डॉ अमित टंडन,कुलदीप कुमार आदि ट्रस्ट पदाधिकारी कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर प्रातः से ही जूट रहे।
वहीं विहिप जिला पदाधिकारी बृजेश सिंह और समाजसेवी विपिन जायसवाल ने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए महिला आरक्षियों की व्यवस्था न किये जाने को लेकर कड़ा आक्रोश जताया।
खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित कराने के लिए संपर्क करें । मोबाइल नंबर 9838550303,8112931792
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know