10 जून 2022
अंबेडकर नगर ÷ केंद्र की भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किए गए राष्ट्रहित और जनहित के फैसले और कार्यों को जन जन तक पहुंचाने एवम विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा जनता को लाभ पहुंचाने का कार्यक्रम प्रदेश भाजपा ने तय किया है जिसके अंतर्गत शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में जनपद के नगरीय निकायों में स्वास्थ्य शिविर और रेहड़ी पटरी दुकानदार,कुली और श्रमिकों की गोष्ठी आयोजित किया गया।
नगर निकाय चुनाव अभियान जिला प्रमुख/भाजपा जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव के नेतृत्व में शहरी जनता के स्वास्थ्य की फ्री जांच और औषधि वितरण का कार्य वार्ड संख्या 10 अहरिया में डाक्टर विजय शंकर गुप्ता की देख भाल में संपन्न हुआ।डाक्टर विजय शंकर गुप्ता ने 80 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दावा वितरित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से किरन, निनका,आकृति,अंशिका, विरमा, हरी राम, सन्त राम,धर्मेंद्र,बबिता,बाबूराम,राम अचल पाण्डेय,शनि यादव,राज कुमार,गायत्री,सौरभ,सविता, उमा देवी, अच्छे लाल,उर्मिला देवी,राम सुधार,राकेश मौर्य शामिल रहे।
स्वास्थ्य शिविर में भाजपा जिला महामंत्री शिविर संयोजक बाबा राम शब्द यादव ने कहा कि भाजपा की केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के लिए प्रत्येक रोगों की जांच और उपचार निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है।जिसका लाभ बिना भेद भाव किए सभी वर्गों और जातियों को प्राप्त हो रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 3.2 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया।18करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किया गया है।विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के अंतर्गत190 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त टीका लगाया गया।पिछले 8 वर्षों में लगभग 200 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं।बाबा राम शब्द यादव ने कहा कि प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि सभासद जय प्रकाश यादव के संयोजन में टांडा की स्वास्थ्य शिविर में डाक्टर सरवर ने 26 मरीज,इल्तिफ़ात गंज की ईश्वर नगर वार्ड के शिविर के संयोजक शशि प्रकाश के संयोजन में डाक्टर अतुल ने 22 मरीजों का,बैरमपुर में संयोजक अमित पाण्डेय,डाक्टर दिनेश सिंह ने 25 मरीज,अकबरपुर नगर के संघतिया में संयोजक सभासद हिमांशु गुप्ता डाक्टर पन्ना लाल ने 27 मरीज,सिझौली वार्ड में सभासद सुनील राजभर के संयोजन में डाक्टर मोहम्मद रफी ने 24 मरीज,इंद्र लोक वार्ड में सभासद ज्ञान कुमार मोदनवाल के संयोजन में डाक्टर पियूष शाहू ने 35 मरीज,सदरपुर वार्ड में मनराज गुप्ता के संयोजन में डाक्टर पी सी वर्मा ने 21मरीज, जलालपुर नगर के उष्मापुर वार्ड के संयोजक आनंद मिश्र संग भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, देवेश मिश्र, डाक्टर विवेक कुमार ने 59 मरीज,वाजिदपुर संयोजक विनय मिश्र, गोपाल कृष्ण, डाक्टर मुकेश पाण्डेय ने 27 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवा वितरित किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know