न्यूज रणजीत जीनगर
पिंडवाड़ा:- नीलकंठ महादेव मंदिर कांटल में आज रात होगा विशाल भजन संध्या का आयोजन कल आयोजित होगा भव्य मेला। जानकारी के अनुसार पांडव कालीन नीलकंठ महादेव मंदिर कांटल का मेला हर वर्ष आयोजित होता है लेकिन पीछे दो वर्ष से कोविड के कारण मेला स्थिगित रहा। लेकिन अब थोड़ी कोरोना महामारी से राहत मिलने पर इस वर्ष सभी मंदिरों में मेले आयोजित किए जा रहे है। इस वर्ष पिंडवाड़ा से तीन किलोमीटर दूर स्थित कांटल गांव में पांडव कालीन नीलकंठ महादेव मंदिर का मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में पिंडवाड़ा अजारी बसंतगढ़ झाड़ोली व अन्य जगह से दूर दूर से श्रद्धालु यहां पहुंगे। आज रात प्रसिद्ध कलाकार मनीष परिहार अपने मधुर भजनों से श्रद्धालुओं का मनमोहित करेंगे। वहीं शुक्रवार को मेले में महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know