सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला मे गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक राम प्रताप वर्मा ने फीता काटकर किया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान महादान माना जाता है।
एक व्यक्ति के रक्तदान करने के बाद उस खून से तीन लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। सभी को कभी न कभी अपने परिवार के लोगों व इष्ट मित्रों के लिए खून की जरूरत पड़ती है। उन्होंने रक्तदाताओं को रक्तदाता प्रमाण पत्र प्रदान किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर ब्लड संचय इकाई स्थापित है। यहां भी जरूरतमंद लोगों के लिए खून उपलब्ध रहे इसके लिए शिविर लगाकर रक्तदान कराया जा रहा है। विश्व हिंदू महासंघ के अध्यक्ष रूपेश कुमार गुप्त, आशीष कुमार, आशीष सिंह, विनय सोनी, विशाल सोनी, रवि कुमार, अश्वनी श्रीवास्तव, विशाल गुप्त, पवन सोनी समेत अनेक लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान ब्लड यूनिट प्रभारी डॉ. एससी भारती, फणींद्र कुमार समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know