वाराणसी में आज सुबह से बादल मडंरा रहे थे। करीब नौ बजे कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने लगी। भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली। तापमान भी 35 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया। अचानक शुरू हुई बारिश के कारण कई लोग भीग गए। तेज हवाओं का भी जोर रहा। बारिश के कारण से गर्मी से राहत तो मिली ही, सबसे बड़ा फायदा धान की नर्सरी के लिए हुआ। अब खेतों की जुताई हो पाएगी और जून के पहले सप्ताह से धान की नर्सरी लगनी शुरू हो जाएगी। मंगलवार को प्रचंड धूप के बीच लोगों की हालत बेहद खराब हो गई थी। धूप से निकल रही आंच बाहर घूम रहे लोगों के लिए काल बन गई थी। मगर, बुधवार सुबह मौसम का रुख अचानक बदलते ही लोगों को काफी आनंद आ गया। शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश कम हुई। बारिश के कारण ककरमता, नगवां, लंका,बरेका आदी क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति रही।
बारिश की फुहारों से मौसम हुआ सुहाना, प्रचंड धूप और गर्मी से राहत: वाराणसी
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know