न्यूज रणजीत जीनगर
पिंडवाड़ा:- ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल पुरोहित अतिवार्षिक की आयु पूरी कर राजकीय सेवा से हुए सेवानिवृत्त भंवर लाल पुरोहित वर्तमान में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद पर दिनांक 5 अक्टूबर 2018 से कार्यरत थे इस अवधि में इन्होंने शिक्षा विभाग को बहुआयाम तक पहुंचाया इनका व्यवहार हंसमुख व मिलनसार होने से पिंडवाड़ा ब्लॉक के समस्त प्रशासनिक अधिकारी भी इनके कायल थे इन्होंने कोरोना काल में भी अपनी उत्कृष्ट सेवाएं इंसीडेंट कमांडर के रूप में दी थी इसी दरमियान स्वय कोरोना की चपेट में आ गए थे लेकिन अपने कर्तव्य पथ पर घर से काम को सुचारू रूप से संचालित रखा इनके पिता जी रेलवे आबूरोड में कार्यरत होने के कारण इनकी शिक्षा दीक्षा आबूरोड की दरबार स्कूल में हुई इनकी प्रथम नियुक्ति प्रयोगशाला सहायक के पद पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आबू पर्वत जिला सिरोही में दिनांक 13 मार्च 1984 को हुई थी राजस्थान सरकार के अधीन इनकी कुल सेवाएं 38 वर्ष दो महीने व 19 दिन रही श्री पुरोहित प्रशासनिक कार्य व कार्यालय कार्य में निपुण थे उनके परिवार में 2 पुत्र व एक पुत्री है इनके सेवानिवृत्ति अवसर पर संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा पाली मंडल पाली मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सहित कहीं शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक व्याख्याता मंत्रालय कर्मचारी शिक्षक संघ के पदाधिकारी लेखा शाखा के अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारी ने इनको साफा पहनाकर फूल मालाओं से लादकर भाव भरी विदाई दी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know