नगरीय विद्युत वितरण खंड (षष्ठम) के मंडवा लमही स्थित मैरिज लॉन में तीन किलो वाट के कनेक्शन पर 27 एसी चलते मिले। इसका खुलासा बिजली विभाग की चेकिंग में हुआ। लॉन संचालक पर 16 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही लोड भी बढ़ाया गया।सोयपुर में ओवरलोड व लगातार ट्रांसफार्मर जलने की घटनाएं अधिकारियों के लिए सिर दर्द बनी हुईं है। एसई दीपक अग्रवाल के निर्देश पर घर-घर में चेकिंग की जा रही है। मंगलवार को चेकिंग के दौरान मंडवा लमही स्थित कृपा शंकर त्रिपाठी के मैरिज लॉन में तीन किलो वाट के कनेक्शन पर 48 वॉट का लोड मिला। जांच करने पर पता चला कि वहां लाइट-फैन के अलावा कुल 27 एसी चल रहे थे। एसई ने बताया कि ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर चल रहे हैं। जिन भी इलाकों में ट्रांसफार्मर चलने की शिकायत आ रही है वहां घर-घर चेकिंग कराई जाएगी। अगर लोड अधिक मिला तो जले ट्रांसफार्मर की मरम्मत में आने वाला खर्च भी उन्हीं उपभोक्ता से वसूला जाएगा।
तीन किलो वाट के कनेक्शन पर चल रहे थे 27 एसी
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know