जौनपुर। पीएमएनएम का आयोजन 13 को

जौनपुर। सहायक शिशिक्षु परामर्शदाता/प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर जौनपुर के परिसर में 13 जून 2022 को प्रातः 10.30 बजे से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला ¼ PMNAM ½ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद जौनपुर के सरकारी/निजी, उद्योग एवं अधिष्ठान जैसे- विद्युत विभाग, पी0डब्लू० डी०, नलकूप खण्ड, यू०ए०एल० उत्तर प्रदेश, एच०आई०एल० लिमिटेड, सिद्धार्थ रोलिंग एण्ड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, रैपिड इन्फोटेक, पुनीत आटोमोबाइल आदि प्रतिभाग करेंगे। फिटर, विद्युत, टर्नर, मशीनिष्ट एवं ड्राफ्ट्समैन सिविल व अन्य व्यवसाय से आई०टी०आई० उत्तीर्ण इच्छुक अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। मेंले में प्रतिभाग किये जाने हेतु भारत सरकार के पोर्टल  www.apprenticeshipindia.gov.in पर अपना पंजीकरण करवाकर अपनी प्रोफाइल की प्रति लागिन आईडी और पासवर्ड सहित मेले से पूर्व कार्यालय के शिशिक्षु अनुभाग में जमा करना सुनिश्चित करें। शासन/प्रशासन द्वारा जारी कोविड-2019 निर्देशों का पालन करते हुए अप्रेन्टिस मेले के सभी प्रतिभागियों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनकर आना होगा। अधिक जानकारी हेतु मो० नम्बर 9839351057, 9450742207, 8707560849, 9140542418 पर किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने