संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर
अयोध्या ..

ढ़ाई लाख करोड़ रुपयों से बनकर तैयार होगा  रायबरेली रेल लाइन का निर्माण कार्य ..

अयोध्या कैंट स्टेशन से रायबरेली के लिए रेल लाइन बनाने का सर्वे पूरा हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इस योजना को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इसको लेकर सांसद लल्लू सिंह ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। सांसद ने रामघाट हाल्ट को पूर्ण स्टेशन के तौर पर विकसित करने व अयोध्या कैंट से दिल्ली के मध्य चलने वाली ट्रेन का नाम श्रीराम अथवा अयोध्या एक्सप्रेस करने की मांग की।

सांसद ने बताया कि अयोध्या कैंट से रायबरेली तक ढाई लाख करोड़ की लागत से नई रेल लाइन निर्माण पर  रेल मंत्री  से चर्चा हुई। अयोध्या कैंट स्टेशन का पुनर्निर्माण करने और फेस-टू की स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही उन्होंने अयोध्या व कैंट से चित्रकूट इंटरसिटी ट्रेन, सीतामढ़ी, माता वैष्णौदेवी, जगन्नाथपुरी, द्वारिका व नई दिल्ली तक ट्रेनों के संचालन की भी मांग की। सांसद ने बताया कि रेलमंत्री ने कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है। सांसद ने कहाकि अयोध्या के विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जगदीशपुर फोरलेन परियोजना पर काम चल रहा है। अयोध्या रिगरोड के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। अयोध्या से जौनपुर फोरलेन व प्रतापगढ़ फोरलेन का डीपीआर गठन की प्रक्रिया में है। अयोध्या कैंट से मनकापुर,  प्रयागराज, अकबरपुर तथा बाराबंकी रेलवे लाइन का विद्युतीकरण पूर्ण हो गया है। बाराबंकी-अयोध्या-जफराबाद रेलवे लाइन का दोहरीकरण दिसंबर 2023 तक पूर्ण हो जाएगा। श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण चल रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने