*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नानपारा में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस*


* संवाददाता/ राम कुमार यादव*




बहराइच 07 मई। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह मई के प्रथम शनिवार को तहसील नानपारा में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ. जंग बहादुर यादव व अन्य अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम, एसएसपी व सीडीओ द्वारा ग्राम ताजपुर के मृतक कृषक मेंहदी हसन, मो. हशमतउल्ला खॉ, बरसाती व हरीराम, ग्राम बलहा के हशमत अली व हरीराम, ग्राम सिलेटनगंज के शिवचरन व नानपारा देहाती के मृतक कृषकों राघवराम व अलीशेर के 09 वारिसानों को डीएम, एसएसपी व सीडीओ द्वारा संयुक्त रूप से खतौनी की नकल का वितरण भी किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर ग्राम हीरासिंहपुरवा कग्गर के त्रिलोकी सिंह शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था, जुब्लीगंज नानपारा की श्रीमती सरिता साहू ने पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन दिलाये जाने तथा शमीमुन द्वारा अवैध कब्ज़ा हटवाने, कायस्थ टोला के सुशील कुमार व शरद कुमार द्वारा अवैध कब्जा हटवाये जाने, बनकटी के बच्छन खां द्वारा चकमार्ग से अवैथ अतिक्रमण हटाने, पिपरहवा के जमील द्वारा मजदूरी का भुगतान दिलाये जाने, बसहरी के राम विनायक शुक्ल ने जल निकासी, नरैनापुर की किरन देवी द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलाने, हुसैनपुर मृदंगी के राजेन्द्र प्रसाद द्वारा पक्की मेड़ बन्दी कराने व बाबाकुट्टी कलवारी निवासिनी श्रीमती शहाना द्वारा अवैध कब्ज़ा हटवाये जाने सहित अन्य फरियादियों द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रार्थना-पत्रों पर सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी रोजेश कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राम चन्द्र वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 73 में 05, महसी में प्राप्त 53 में 05, पयागपुर में प्राप्त 127 में 08, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 50 में 02, कैसरगंज में प्राप्त 81 में 11 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 35 में 05 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील नानपारा से इतर तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने