जौनपुर:- वीरेंद्र कुमार रसायन से बने असिस्टेंट प्रोफेसर 
                       फाइल फोटो:-
जौनपुर। सरायख्वाजा के डाल्हनपुर गांव के निवासी वीरेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में  रसायन विज्ञान की मेधा सूची के एससी एसटी कैटेगरी में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पद पर छठवीं रैंक हासिल कर गांव जिले का नाम रोशन किया। इनकी सफलता से गांव के लोगों ने खुशी जताते हुए परिवार को बधाई व मिठाई खिलाई।डाल्हनपुर के गांव निवासी रामधारी के तीन पुत्रों में वीरेंद्र कुमार सबसे छोटे पुत्र हैं, जो रसायन विज्ञान से पीएचडी , नेट होने के साथ-साथ उच्चतर शिक्षा आयोग इलाहाबाद की परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर सफलता हासिल की। बड़े भाई सुखदेव सप्लाई इंस्पेक्टर पद पर सेवा दे रहे हैं, चाचा राम सागर आरटीओ पद पर तैनात हैं। पिता रामधारी पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और माता बलगीरा गृहणी हैं। वीरेंद्र कुमार ने बताया कि माता पिता के निर्धारित लक्ष्य और चाचा रामसागर ( आरटीओ) व सप्लाई इंस्पेक्टर भाई सुखदेव के प्रोत्साहन व मार्गदर्शन से यह सफलता मिली है, सफलता का श्रेय पूरे परिवार को जाता है जो भी छात छात्रा सच्चे मन से पठन पाठन मे कड़ी मेहनत करेगा उसे लक्ष्य पर निश्चित ही सफलता मिलेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने