अवैध मिट्टी खनन रुकने का नाम नहीं ले रही जिम्मेदार जानकर बने अनजान
संवाददाता सूरज कुमार शुक्ला
आखिर किसके दबाव में लेखपाल व पुलिस नहीं कर रही खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही
बैठे-बैठे तनखा उठा रहा खनन विभाग मालामाल हो रहे खनन माफिया चंद रुपयों के लालच मे आकर अपने खेत को ही बंजर बनवा रहे देश की रीढ़ कहे जाने वाले किसान अपने खेतों को
खनन माफिया मालामाल किसान की भूमि को बना रहे बंजर।
मामला थाना सुजौली क्षेत्र का है जहां खनन माफिया
उठा रहे भारी मात्रा में उपजाऊ मिट्टी उच्च अधिकारियों को फोन करने पर भी नहीं रुक रहा मिट्टी खनन का यह काला व्यापार।थाना सुजौली क्षेत्र में पिछले कई माह से मिट्टी खनन जो कि दिन में और बालू खनन जो कि रात में सक्रिय है सूत्रों के मुताबिक क्षेत्रीय लेखपाल के साथ-साथ थाना सुजौली पुलिस भी कर रही सहयोग खनन माफियाओं को अपना सहयोग देती नजर आ रहे है जिम्मेदार अन्यथा दिन में मिट्टी खनन करने वाले इन खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद नही होते जो थाने से आधे किलोमीटर की रेंज में ही मिट्टी खनन को अंजाम दे रहे हैं। यही मिट्टी खनन करने वाले खनन माफिया रात को बालू खनन को अंजाम देते हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों व उपजाऊ भूमि को खोदकर निकाली जा रही है बालू की खेप जो रात के अंधेरे में निकाली जाती है जिसकी जानकारी थाना स्थानीय व लेखपाल को है परंतु कार्यवाही के नाम पर जिम्मेदार मौन है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know