परिषदीय विद्यालयों की स्थिति में सुधार के लिए मुख्यमंत्री के आह्वान पर जनप्रतिनिधि परिषदीय विद्यालय गोद लेकर वहां की स्थिति को सुधारने में लग गए हैं।
इस पहल के तहत शनिवार को उतरौला ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी ने विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय बारम को गोद ले लिया है।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि
शिक्षा व्यवस्था उन्नत बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों को एक-एक स्कूल गोद लेने का आह्वान किया है।
*स्कूल को सुंदर, सुरक्षित व सुविधा युक्त करते हुए बनाएंगे माडल स्कूल*
स्कूल को गोद लेने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार, प्रधानाध्यापक जियाउल हक, सहायक शिक्षक अखिलेश कुमार, राजेश कुमार, प्रेम सिंह, श्रीनिवास, शीला देवी के साथ संवाद के दौरान मिले सुझावों के अनुसार उन्होंने स्कूल में अन्य सुविधाएं विकसित करने की बात कही। अध्ययन व अध्यापन का माहौल बेहतर करने की दिशा में स्कूल में पढ़ रहे 260 छात्रों व अध्यापकों के लिए अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि स्कूल को सुंदर, सुरक्षित व सुविधा युक्त बनाने के लिए कार्य होंगे।
*स्कूल में चलेंगी स्मार्ट क्लास*
स्कूल में बेहतर माहौल बनाया जाएगा। इसके अलावा पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, बाउंड्री वाल जैसी बुनियादी सुविधाओं के अलावा स्मार्ट क्लास का भी प्रबंध किया जाएगा। ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से शीघ्र ही विद्यालय का कायाकल्प कराया जाएगा। विद्यालय के स्टाफ से सीधा समन्वय /संवाद स्थापित करके शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार हेतु अपना योगदान देने। स्कूल चलो अभियान का लक्ष्य प्राप्ति, शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने को कहा।
खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि सभ्य समाज एक शिक्षित वर्ग से बनता है, यदि बच्चे शिक्षित होंगे तो उनके साथ परिवार और समाज शिक्षित होगा। देश विकास और उन्नति तभी करेगा जब उसका हर एक नागरिक शिक्षित होगा।
हिन्दीसंवाद
न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know