प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बॉट माप मंत्री द्वारा राजकीय पॉलीटेक्निक केनौरा में टैबलेट वितरण एवं तकनीकी प्रदर्शनी कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ
लखनऊ: 15 मई, 2022

प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बॉट माप मंत्री श्री आशीष पटेल द्वारा रविवार को जनपद सुलतानपुर का भ्रमण दौरान राजकीय पालीटेक्निक केनौरा, सुलतानपुर आयोजित टैबलेट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर टैबलेट वितरण एवं तकनीकी प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंत्री जी द्वारा इससे पूर्व मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।
मंत्री जी द्वारा केनौरा पॉलीटेक्निक के 210 छात्र /छत्राओं को टेबलेट प्रदान किया गया। एक दिव्यांग छात्रा सुमन मौर्या को मंच से नीचे जाकर मंत्री जी ने टैबलेट प्रदान किया। तकनीकी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया एवं संस्था के छात्र/छात्राओं द्वारा बनाये गए नवाचार से युक्त तकनीकी मॉडल को भी सराहा। मंत्री जी द्वारा कालेज परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। उन्होंने टैबलेट वितरण समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण के साथ मौके पर उपस्थित छात्र/छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा संस्थानों में कैम्पस प्लेसमेन्ट बढ़ाने का प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राचार्य राजबहादुर सिंह, सिविल अध्यक्ष नन्द लाल यादव, अशोक कुमार, यान्त्रिक अध्यक्ष हरिओम मौर्य, विधुत अध्यक्ष  सत्यम प्रकाश, डॉ अंकित सरोज, पुष्कर सिंह, राघवेंद्र वर्मा, जगदम्बा प्रसाद, राहुल सिंह, गोपिकान्त तिवारी डॉ देवेन्द्र कुमार शुक्ल, ऋषभ सिंह, सुनील कुमार, सुजीता यादव, लक्ष्मी देवी, दीपचंद, महेश, अरुण पांडेय, राम प्रतिज्ञा, देवेन्द्र शुक्ल, राकेश पाल, शशांक मिश्र, सौरभ तिवारी, मनोज सिंह, अमित वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने