रुपईडीहा क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद







रुपईडीहा बहराइच। कोतवाली क्षेत्र रुपईडीहा में चोरों के हौसले बुलंद हैं। विगत 1 माह से लगातार क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला जारी है। और रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बताते चलें कि क्षेत्र के हल्का नंबर 3 में ग्राम सीतापुर, निबिया, लहरपुरवा, रुपईडीहा, केवलपुर जिसमें 1 दर्जन से अधिक सिपाही क्षेत्र के अपराध को रोकने के लिए लगाए गए हैं। इसके बावजूद भी लगातार क्षेत्र में चोरियां हो रही हैं। बताते चलें कि हल्का नंबर 3 के ग्राम मनवरिया, सहजना, सीतापुरवा, केवलपुर, में किसानों के दो अलग-अलग स्थानों से बोरिंग के पाइप 4 हैंड पंप समर सेबुल को चोर  चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात से क्षेत्र में दहशत है न जाने कब किसके घर से पानी का हैंड पाइप चोर उखाड़ ले जाएं। इस संबंध में क्षेत्रीय सिपाहियों का कहना है कि यह कार्य क्षेत्र में नशे की आदि नशेड़ी ही कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ग्राम मनवरिया के प्रहलादी, पुत्तन महतो के खेत में लगा बोरिंग का 20 फुट लोहे का पाइप, राजू लाल कश्यप के दरवाजे पर लगा नल, एसके मद्धेशिया फार्म हाउस के बगल में लगा नल, राधेश्याम वर्मा का बोरिंग का सामान गेंदालाल का नल दाताराम कुर्मी का बोरिंग का सामान खोलने में असफल होने के कारण चोरों ने खेत में लगे लगभग 20 किलो लहसुन खोदकर लेकर चले गए। ग्राम योजना का सार्वजनिक शौचालय का समरसेबल आदि की चोरी के घटना घटित हो चुकी है दरअसल  सीतापुरवा, मनवरिया, मोहनापुर जैतापुर, केवलपुर, सहजना, लहरपुर, निबिया आदि क्षेत्रों में नशे के कारोबारियों और नशेड़ी सैकड़ों की संख्या में भारत और नेपाल से तस्करी का कार्य और नशे के कारोबार में लिप्त हैं। इन सबकी जानकारी हल्का नंबर तीन के सिपाहियों को भली बात है। वह केवल अपने सुविधा शुल्क का ध्यान दे रहे हैं। क्षेत्र में घटने वाली घटनाओं पर उनकी नजर नहीं है। केवल अपनी माहवारी अवैध वसूली का ही है। क्षेत्रीय हल्का नंबर 3 के सिपाही सरहद पर उनके साथ  बैठकर अपना स्वार्थ सिद्ध करते रहते हैं। ऐसे में अपराध पर अंकुश लगाना टेढ़ी खीर के समान है।




Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने