*प्रेसनोट*


*मेहनत से किसी भी क्षेत्र में सफलता अर्जित किया जा सकता है : पी के सिंह*

*सुकन्या खुलवा कर समाजिक दायित्व का करें निर्वहन : पी के सिंह*

मण्डल के दर्जनों उत्कृष्ट सबपोस्टमास्टर को किया गया सम्मानित
अयोध्या प्रधान डाकघर में मण्डल के सैकड़ों पोस्टमास्टर, पोस्टमैन के साथ अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह ने डाक वितरण प्रणाली, सुकन्या समृद्धि, बचत एवं डाक जीवन बीमा को गति देने के उद्देश्य से बैठक किया ।  इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि मेहनत और लग्न से कार्य किया जाय तो किसी भी क्षेत्र में सफलता अर्जित किया जा सकता है और कहा कि हम सभी के अच्छे आचरण एवं मेहनत से आज भी डाक विभाग के प्रति लम्बे अरसे से आम जनमानस का विश्वास एवं अच्छी छवि बनी हुई है, इसे कायम रखने का दायित्व हम लोगों का है औऱ इस विश्वास को किस प्रकार बनाए रखा जाये इस विषय पर हमें जागरूक होने की जरूरत है । साथ ही श्री सिंह ने कहा कि डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा हमारे विभाग के दो अत्यंत ही महत्वपूर्ण बीमा योजनाएं है परन्तु हम सभी इसके व्यापक प्रचार-प्रसार में अभी तक उस गति को पाने में सफल नहीं हो सके है जिसकी हमें आवश्यकता है| जबकि इस योजना से कम प्रभावी व लाभदायक बीमा स्कीम को अन्य बीमा कंपनी अच्छे ढंग से प्रस्तुत करके आम लोगों को आकर्षित करने में सफल हो रहे हैं | अतः हम सभी को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है और डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लाभों के अन्य बीमा कंपनी के स्कीम से तुलनात्मक अध्ययन करके लोगों को आकर्षित करने की महती आवश्यकता है | इस दौरान श्री सिंह ने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में कहा कि जनता आसपास की सभी 10 वर्ष से कम उम्र की बेटियों का खाता खुलवाकर करें समाजिक दायित्व का निर्वहन । इस दौरान विगत वित्तीय वर्ष में उत्कृष्ट सब पोस्टमास्टर गजेन्द्र सिंह, अमर कुमार, वाई पी मौर्य, नूतन सिंह, अरुण मौर्य को सम्मानित भी किया गया । इस मौके पर मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने वित्तीय वर्ष 2022- 23 के लिए कार्य योजना की चर्चा करते हुए कहा कि पोस्टमास्टर आज से ही लक्ष्यों की पूर्ति के लिए अपने क्षेत्र के सम्मानित जनता को सूचीबध करके जोड़ने का कार्य प्रारम्भ कर दें । उन्होंने ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में बताते हुए कहा कि ग्रामीणों एवं गरीब किसानो के लिए यह ख़ास बीमा योजना किसी बीमा कम्पनी से सस्ती एव अधिक फायदेमंद है लेकिन अधिक ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी नही होने से वह अन्य महगी बीमा कम्पनी कि पालसी ले लेते है जिससे उन्हें घाटा उठाना पड़ता है । इस दौरान सीनियर पोस्टमास्टर एस आर गुप्ता, सहायक अधीक्षक जयप्रकाश, दीपक मौर्य, मनोज कुमार, सुधीर सिंह, सिंकू रावत, जयशंकर प्रसाद वर्मा, पंकज सिंह, अनुज यादव,  दिलीप पाण्डेय,  आदि दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने