जौनपुर/ मुंगराबादशाहपुर:- अवैध ऑटो से जाम की समस्या बढ़ी
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर:- जहां एक तरफ अवैध आटो अड्डा के खिलाफ शासन अति गंभीर है तो वहीं मुंगराबादशाहपुर पुलिस इसका अनुपालन करने में विफल सबित हो रहा है। मुंगराबादशाहपुर थाने के ठीक अगल बगल ऑटो अड्डा पुलिस के सरंक्षण में चल रहा है, जिससे जाम की समस्या बढ़ जाती है ऑटो सड़क पर खड़ा कर के चालक सवारी भरने व उतारने का काम करने लगते हैं। जिससे आने जाने वाले लोगो के लिए और मुसीबत खड़ी हो जाती है। फिर भी पुलिस इस मामले में बेखबर है, थाने से महज 50 मीटर दूरी पर प्रतापगढ़ रोड,जंघई रोड व मछलीशहर रोड पर खुलेआम प्राइवेट अड्डों का संचालन हो रहा है। जबकि यह अड्डा घनी बस्ती में बना हुआ है, जिससे जाम लग जा रहा है इसके चलते दुर्घटनाएं होने का अंदेशा बना हुआ है। भीड़ भाड़ स्थानों व व्यस्ततम चौराहे के आस पास अवैध ऑटो अड्डा संचालित किया जा रहा है। जिसके चलते न केवल जाम की समस्या पैदा हो रही है,बल्कि दुर्घटनाओं का खुला दावत दे रहा है। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव, धर्मराज पटेल, बाबू राम पटेल,राम सूरत,खलील अहमद आदि ने जिला प्रशासन से इस गंभीर समस्या से निजात दिलवाने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know